समाचार गढ़, 31 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम मंदिर सत्संग समिति द्वारा श्रावण मास के पूरे महीने रात्री में भजन और कीर्तन का विशेष आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष गोपाल तापड़िया ने बताया कि मंदिर में सालभर हर रात 8 बजे से 10 बजे तक नियमित रूप से भजन-कीर्तन होता है, लेकिन श्रावण मास में इसका विशेष आयोजन होता है।

संस्था मंत्री जगदीश राठी ने जानकारी दी कि श्रावण मास के हर सोमवार को सुबह मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक भी किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन में शिव मूंधड़ा, पवन तापड़िया, ललित झालरिया, महावीर मूंधड़ा, श्याम करनाणी, नारायण पेड़ीवाल, गोपाल मूंधड़ा, मनीष पुरोहित, राजेश चूरा, श्रीचन्द व्यास, मोहन मूंधड़ा, दुलदास, लाला डागा, नारायण कलाणी, इन्द्रचन्द तापड़िया, मनोज तापड़िया और सीताराम मूंधड़ा, पवन राठी, दिनेश मूंधड़ा, सुशील डागा, मनोज झालरिया, नारायण दास सहित अन्य भक्तजन उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।

श्रावण मास के हर सोमवार को शाम के समय महीमन का पाठ भी आयोजित किया जाता है, जिसका संचालन पंडितों द्वारा किया जाता है। इस धार्मिक माहौल में भक्तगण भक्ति रस में डूबकर भगवान शिव और राम की आराधना करते हैं, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहता है।

भजन-कीर्तन और जलाभिषेक के इन आयोजनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतोष मिलता है और वे भगवान की कृपा पाने के लिए पूरे उत्साह और भक्ति भाव से शामिल होते हैं। समिति के सदस्य ललित झालरिया ने बताया कि श्रावण मास में विशेष आयोजनों का उद्देश्य भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव कराना और धार्मिक जीवन में समर्पित करना है।
