समाचार गढ़, 19 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के नेतृत्व में ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर धरना 66वें दिन भी जारी रहा। सैकड़ों नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आंदोलन को मजबूती प्रदान की।
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आज धरने में भूख हड़ताल पर राजेंद्र प्रसाद स्वामी और मदनलाल प्रजापत बैठे, जबकि धरने में रामकिशन गावड़िया और रामनिवास बाना समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक शामिल रहे।