समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास निवासी लालचंद पुत्र चांदरतन भार्गव ने बिग्गाबास निवासी समीर खान पुत्र अकबर खां कायमखानी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से एक टेम्पू खरीदा और इकरारनामा की राशि आरोपी को दे दी। उसके बाद मासिक किश्तें भी अदा कर दी। आरोपी से कागजात मांगने पर पहले उसने टालमटोल की व टेम्पू के कागजात नही दिए। टेम्पू परिवादी के पास है परन्तु आरोपी ने कागजात देने से मना करते हुए टेम्पू ले जाने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…