समाचार गढ़, 20 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। जमीनी विवाद से उपजा पारिवारिक विवाद अब हिंसा का रूप लेता जा रहा है। ऐसे कई मामले क्षेत्र में थाना-कचहरी तक पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में, गांव जोधासर निवासी 52 वर्षीय करणीसिंह पुत्र छगनसिंह ने अपने ही परिवार के लोगों के खिलाफ सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। करणीसिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात वह गांव के पीपल गट्टे पर बैठा था, तभी उसके भाई डूंगरसिंह, मुकुनसिंह, और डूंगरसिंह की पत्नी तथा पुत्र गंगासिंह और पप्पुसिंह वहां पहुंचे। आरोप है कि ये सभी बरछी और चौसंगी लेकर आए और करणीसिंह के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच का जिम्मा एएसआई राजकुमार को सौंपा है।










