समाचार-गढ़। बीकानेर की सबसे व्यस्तम जगह कोटगेट सब्जी मंडी के अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चेतावनी दे दी है। सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आज केईएम रोड और स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान कोटगेट सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि सब्जी मंडी में दुकानदारों ने 15 से 20 फीट तक कब्जा कर रखा था। सम्भागीय आयुक्त ने सभी दुकानदारों से अतिक्रमण अपने आप हटाने को कहा, अन्यथा बाद में प्रशासन अपने तरीकों से अतिक्रमण हटाएगा। कोटगेट सब्जी मंडी के दुकानदारों ने एक दो दिन में सभी अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया जिसे सम्भागीय आयुक्त ने मान लिया।
दिनांक 28 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 28 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि त्रयोदशी +03:34 AM 🔅 नक्षत्र अनुराधा 10:13 PM 🔅…