समाचार-गढ़, 14 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा स्वाधीनता दिवस की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरने तथा वृद्धि हेतु दिनांक पंद्रह अगस्त दो हजार तेईस को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। परिषद के मंत्री ललित कुमार बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिषद का 37 वा रक्तदान शिविर तथा स्व मोतीलाल जी तापड़िया की पुण्य स्मृति में प्रथम रक्तदान शिविर होगा। शिविर प्रभारी विजयराज सेवग ने बताया कि उक्त शिविर एन वी पी भवन, आडसर बास में लगेगा शिविर का समय सुबह दस बजे से बाद दोपहर तीन बजे तक का रहेगा। शिविर श्रीमती लक्ष्मी देवी मोतीलाल तापड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के आर्थिक सौजन्य से हो रहा है। परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने कहा कि शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभी को रक्तदान करने और रक्तदान करवाने में सहयोग की पुरजोर अपील की है।










