डूडी किसान, मजदूर और गरीबों की आवाज थे, उनका जीवन रहेगा प्रेरणास्रोत, श्रद्धांजलि सभा आयोजित
समाचार गढ़, 12 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जननायक रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने की। इस अवसर पर डूडी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने कहा कि डूडी किसान, मजदूर और गरीबों की सच्ची आवाज थे। उनकी ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण एक मिसाल है। उनसे प्रेरणा लेकर हमें समाज व जनहित में कार्य करते रहना चाहिए। पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी ने कहा कि डूडी आजीवन सर्वसमाज के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
सभा में पटवारी लूणाराम बाना, हरिराम सारण, सुशील सेरडिया सहित कई वक्ताओं ने डूडी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिह्नों पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में बन्नानाथ, जगदीश ज्याणी, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, सुभाष भाम्भू, मांगीलाल प्रजापत, रामनिवास जाखड़, विकास गोदारा, दयानंद बेनीवाल, संगीता बेनीवाल, श्यामसिंह सारण सहित बालिकाओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवणकुमार भाम्भू ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।











