समाचार गढ़, 3 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। नौसरिया की निवासी सरिता देवी ने मोमासर स्थित अपने ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत के अनुसार, दहेज की मांग को लेकर उन्हें उत्पीड़ित किया गया और मारपीट की गई।
शिकायत के अनुसार, सरिता देवी की शादी के कुछ समय बाद ही उसकी सास, ननंद और पति ने उसे दहेज और नगदी के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। इसके चलते उसे कई बार शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। तीन साल पहले, गर्भवती होने के दौरान भी उसे मारपीट का शिकार होना पड़ा, जिससे उसके गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो गई।
हाल ही में ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह घर के पास एक कच्ची झोपड़ी में रहने लगी। 24 जुलाई की रात को ससुराल वालों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारपीट की और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस दौरान उसके ससुर ने उसके सर पर पांव रखकर उसे बेहोश कर दिया। उसकी बहनों ने किसी तरह उसे बचाया।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एक कांस्टेबल ने सरिता को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। बीकानेर में इलाज के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर मलकीयत सिंह को सौंपी गई है।