समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 30 जून। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । जिसकी समीक्षा की गई । सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम समाज के सामुहिक प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव हेतु द्रुत गति से कार्य कर रहे है । जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति गौरवशाली संस्था से जुड़ रहा है ।
बैठक में 1963 में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से MBBS करके शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा ( पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान सरकार ) की जन्म शताब्दी के 91 वें जन्मदिन पर बालिका छात्रावास में धर्मपत्नी स्व.श्रीमति तीजा देवी की स्मृति में कमरा निर्माण की घोषणा उनके पौत्र डॉ विवेक माचरा ने की । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया। बैठक में पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, भंवरलाल खिलेरी, गणेश पोटलिया, रेवंतराम दुसाद, केशराराम कड़वासरा, हरिराम सारण, गोपालराम खिलेरी, जैसाराम , हनुमान महिया, भगवानाराम महिया, शंकरलाल कड़वासरा, भंवरलाल जाखड़, मनीष कुलड़िया, भरत माचरा ,गोपीराम गोदारा, भागीरथ गोदारा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।
यूथ कांग्रेस द्वारा ट्रॉमा निर्माण के जन आक्रोश सभा, रैली निकाल जलाया टायर, SDM को सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की मांग जोर पकड़ रही है। आज, यूथ कांग्रेस ने उपखंड मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ…