
समाचारगढ़ 26 अक्टूबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। सरस्वती विद्या आश्रम, लखासर के विद्यार्थियों और शिक्षकों का शैक्षणिक भ्रमण दल आज मारवाड़-मेवाड़ के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर रेवन्तराम खिलेरी ने शैक्षणिक भ्रमण के महत्व और उद्देश्य पर अपने विचार साझा करते हुए दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संस्था के निदेशक नारायणराम चाहर ने बताया कि सरस्वती विद्या आश्रम हमेशा परीक्षा परिणामों में अग्रणी रहता है और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।
इस अवसर पर धन्नैसिंह तंवर, महेंद्र स्वामी, रमेश प्रजापत, पेमाराम भुकर, सुमन रानी और हनुमान नाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।