समाचार गढ़, 22 अगस्त 2024। अगस्त का पूरा महीना त्योहार और छुट्टियों से भरा हुआ है। अब एक बार फिर 2 दिन की छुट्टियां आने वाली हैं, जिसके लिए सभी ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, 26 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व पर छुट्टी है और उससे पहले 25 अगस्त को रविवार है। कई लोगों की शनिवार को भी छुट्टी रहती है, ऐसे में उन्हें हफ्ते में सिर्फ 3 दिन काम करना पड़ेगा भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले श्रीकृष्ण का जन्म आधी रात को हुआ था, इसलिए इस पर्व को भी आधी रात को मनाने की परंपरा है। शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग में पहले ही 26 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को है, इसलिए राजस्थान के स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…