समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जालबसर व बीरमसर गांव में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया के निर्देशों पर नई लाइन लगाने का कार्य संपन्न हो गया है और नए फीडर का शुभारंभ कर दिया गया है। इस पर जालबसर सरपंच सहित ग्रामीणों ने विधायक महिया का आभार व्यक्त किया है। विधायक निजी सहायक संदीप चौधरी ने बताया कि उदरासर के 33/11 केवी जीएसएस से जालबसर तक पुरानी बिजली लाईन को बदलकर नई लाईन लगाने एवं नए फीडर का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। अब जालबसर गांव तक नई लाईन जुड़़ने एवं अलग-अलग फीडर बनने के बाद जालबसर व बीरमसर गांव को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। अब 70 से अधिक कृषि कुओं के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी। इस कार्य पर सरपंच प्रतिनिधि बेगराज लुखा व ग्रामीण, जोरा राम धतरवाल नेमाराम लुखा, मोहनराम जाट, हड़मानाराम धत्तरवाल, मोहनराम लुखा, खिंयाराम धत्तरवाल, धर्मपाल बांगड़वा, ओमप्रकाश बांगड़वा, रेखाराम लुखा, रामूराम सारण, दौलतराम लुखा, धर्माराम कूकणा, मोहनराम जांगू, दौलतराम सारण, हड़मान जाट, खींयाराम, पुरखाराम सारण, सुभाष बांगड़वा, सीताराम, खिराजराम बांगड़वा सहित अनेक ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…