समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 15 फरवरी 2023। 10 माह से लम्बित प्रधानाचार्य डीपीसी एवं कर्मचारी हितों की मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से निदेशालय के आगे शांतिपूर्ण धरना दे रहे शिक्षाधिकारियों द्वारा 14 फरवरी को शुरू की गयी प्रधानाचार्य डीपीसी पदयात्रा पहले दिन बीकानेर से शुरू होकर श्रीडुँगरगढ पहुँची , शिक्षाधिकारीयों ने रात्रि विश्राम डुँगरगढ से एक किमी पहले सिद्व धर्मशाला में किया। गौरतलब हैं की प्रधानाचार्य डीपीसी को लेकर यह पदयात्रा 21 फरवरी को जयपुर पहुँचेगी और फिर वहाँ विधानसभा का घेराव किया जायेंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षाधिकारी चल रहे थे जिसमें महीला शिक्षाधिकारी भी सम्मिलित थी , रेसा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने बताया की प्रधानाचार्य डीपीसी पिछले 10 माह से लम्बित हैं , इस हेतु परिषद द्वारा 12 जनवरी 2023 से लगातार निदेशालय के आगे शांतिपूर्ण धरना दिया गया लेकिन अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर 14 फरवरी से पदयात्रा प्रारम्भ की गयी जो 21 फरवरी को जयपुर पहुँचेगी ।।
कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया ने बताया की इस सत्र में एक भी डीपीसी नहीं हुई हैं जिससे कर्मचारियों में निराशा का भाव हैं साथ ही आगामी दिनो में बोर्ड परीक्षा भी हैं और शिक्षाधिकारी अपनी वाजिब माँगों के लिए सड़को पर हैं जो अच्छी स्थिति नहीं हैं , सरकार को तुरन्त डीपीसी करनी चाहिए ताकि छात्रों के अध्ययन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आएं । मांगें नहीं मानने की स्थिति में सरकार को कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा । 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे श्री डूंगरगढ़ से सुबह सैंकड़ों कर्मचारियों की पदयात्रा को शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत, ईश्वरराम गरुवा,कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया, देवीसिंह पुरोहित, हंसराज गोदारा, मोहनलाल ज्याणी, कैलाश सिहाग आदि ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…