समाचार-गढ़ 7 अक्टूबर 2023 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भाजपा कार्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमान व्यास ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटौदी हरियाणा से विधायक एवं बीकानेर जिला प्रभारी सत्यप्रकाश जरावत एवं मुख्यवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह रहे। मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश जरावता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो अपनी सरकारों के कार्यकाल का लेखा-जोखा हर साल जनता के बीच रखती है। मुख्य वक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का सत्ता में होना दुर्भाग्यपूर्ण है,जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आजादी के बाद जो काम पिछली केंद्र सरकारों ने नहीं किया, वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल में कर दिखाया है ,पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि चाहे मोदी सरकार हो या इससे पहले अटल सरकार,भाजपा की सरकारों ने देश के स्वाभिमान को ऊंचा किया है। उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करते हुए भाजपा की रीति-नीति कोे जन जन तक तक पहुंचाने का कार्य करें । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारियों सहित प्रबुद्धजन शामिल हुए मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी ने किया।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य श्री मद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा और जागरण महोत्सव का होगा आयोजन
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस…