समाचार-गढ़, 15 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष की अवधि में तीन माह के अंतराल से चार बार सुरक्षित रक्तदान कर सकता है। एक रक्तदाता का दिया हुआ खून कम से कम तीन लोगो का जीवन बचा सकता है। ये उदगार शिविर के उदघाटन समारोह में संयोजकीय उदबोधन में परिषद के उपाध्यक्ष और शिविर प्रभारी विजयराज सेवग ने व्यक्त किए। मंचस्थ अतिथियों श्री ओमप्रकाश स्वामी,राधेश्याम तापड़िया ब्लड बैंक टीम प्रभारी चिकित्सक श्री कालूराम ने मां भारती तथा स्व श्री मोतीलाल जी तापड़िया के चित्र को पुष्प अर्पित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। संस्थापक सदस्य श्री ओमप्रकाश स्वामी शिविर की वर्तमान समय में महत्ता की जानकारी दी। श्रवण कुमार गुरनानी,राधेश्याम तापड़िया,गोपाल तापड़िया,श्रीगोपाल राठी,ओम प्रकाश कल्लानी,सुरेश कुमार भादानी, श्रवण कुमार गुरनानी,रणवीर सिंह खींची,रमेश कुमार प्रजापत ,मनोज कुमार तापड़िया,सहीराम जाट, जयनारायण तापड़िया,राजेश शर्मा, विशाल स्वामी तुलसीराम चोरडिया, सुशील सेरड़िया ,इंद्रचंद तापड़िया, सत्यनारायण स्वामी आदि अनेकानेक कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे थे। मंत्री ललित कुमार बाहेती ने बताया कि यह परिषद का 37 वा तथा स्व मोतीलाल जी तापड़िया की पुण्य स्मृति में प्रथम रक्तदान शिविर श्रीमती लक्ष्मी देवी मोतीलाल तापड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के आर्थिक सौजन्य से हो रहा है। समाचार लिखने तक शिविर जारी था पंजीयन संख्या 100 हो गई थी तथा 85 रक्तदाता रक्तदान कर चुके थे परिषद के निर्मल पुगलिया,प्रेम बुच्चा,श्री के एल जैन,मनमोहन राठी,मोहित भोजक भी रक्तदान हेतु आए तथा रक्तदाता की हौसला अफजाई की।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…