समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान निवासी संपत्ति देवी पत्नी संतोष कुमार मेघवाल ने लिखमादेसर निवासी नरेशनाथ उसकी पत्नी राधा व माँ सरदारीदेवी के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि लिखमादेसर जाने वाले मार्ग में आरोपी का खेत है, जिसमें टयूबवैल है और उसने मूंगफली की 25 प्रतिशत हिस्सा पांति के हिसाब से काश्त पर लिया था। परिवादिया परिवार सहित खेत में ढाणी बनाकर रहती थी व 30 बीघा भूमि पर मूंगफली उत्पादन किया। उसने पुलिस को बताया कि मूंगफली निकालने के बाद आरोपियों के मन में खोट आ गया और 4 दिसंबर 2023 को उसने हिस्सा पांति देने से मना कर दिया। आरोपियों ने लड़ाई झगड़ा करते हुए जातिसूचक गालियां दी और धक्का मुक्की कर परिवार सहित खेत से निकाल दिया। 31 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे वह अपने पति के साथ खेत में काम करने लगे। दोपहर 2.30 बजे तीनों आरोपी आए व एकराय होकर लाठियों से मारपीट करते हुए पांति नहीं देने की बात कहते हुए खेत से निकाल दिया। जब वह पति के साथ अपने गांव जा रही थी तो आरोपी बोलेरो में सीताणा जोहड़ के पास पहुंचा और बदसलुकी करते हुए धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से दो जानवरों की मौत, बड़ी दुर्घटना टली
समाचार गढ़, 23 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मैन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास लगे…