समाचार गढ़, 21 सितम्बर। आज 132 केवी जीएसएस ऊपनी में कल्याणसर पुराना और लिखमीसर के किसान बिजली कटौती और सिंगल फेस लाइट की बार-बार समस्या से परेशान होकर धरने पर बैठे। श्रीडूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा ने किसानों के साथ इस धरने में भाग लिया और स्थानीय अधिकारियों से वार्ता की। बातचीत में अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन किसानों ने साफ कर दिया कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। प्रधान गोदारा ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने अगर इस बार भी ध्यान नहीं दिया, तो किसान भाइयों के साथ मिलकर आंदोलन करना मजबूरी बन जाएगा। बिजली कटौती और आपूर्ति की अस्थिरता से परेशान किसानों ने प्रशासन को सख्त संदेश दिया है।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…