समाचार गढ़, 26 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के किसानों ने बीकानेर स्थित बिजली विभाग चीफ के कार्यालय का घेराव किया, मांग की है कि उन्हें 6 घंटे पूरी वोल्टेज के साथ बिजली मिले, जिससे उनके कृषि उपकरण सुरक्षित रहें। किसानों ने कोकणिया बेरासर जीएसएस पर पावर ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग की।किसान नेता और पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने कहा कि बिजली संकट से परेशान किसान 30 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में बैठक करेंगे। अगर बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो जिले के किसान बीकानेर पहुंचकर आंदोलन तेज करेंगे। किसान नेता जयनारायण भादू ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली की कटौती जारी रही, तो किसान संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। इस प्रदर्शन में कई किसान नेता और सैकड़ों किसान शामिल हुए।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…