समाचार गढ़, 30 सितम्बर। अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक आज दिनांक 30 सितंबर को गौरव पथ रोड स्थित किसान सभा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें सैकड़ो किसानों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता किसान सभा तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भूँवाल ने की किसान नेता व पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने कहा कि क्षेत्र में फसल बीमा का क्लेम की लड़ाई और बिजली के संघर्ष को तेज करेंगे उन्होंने कहा इलाके का किसान साल में हजारों करोड रुपए बैंकों के प्रीमियर के जरिए सरकार और बीमा कंपनियों को देते हैं लेकिन इलाके में आज तक क्लेम नहीं मिला और स्थानीय अधिकारी सरकार और बीमा कंपनियों की साथ गांठ से हर साल हजारों करोड रुपए डकार जाते हैं यह इलाके के किसान को स्वीकार नहीं है और इसके लिए किसान सभा हर पटवार मंडल की खसरा पर जाकर क्रॉप कटिंग करवाएगी और आंदोलन का आगाज करेगी उन्होंने इलाके में बिजली संकट पर राज को चेताया और पूनरासर में चल रहे किसानों के धरने को स्थानीय अधिकारियों द्वारा मांग पूरी करने की आग्रह की
किसान नेता कामरेड महिया ने अक्टूबर 2023 में श्री डूंगरगढ़ में शिलान्यास हो चुके ट्रॉमा सेंटर और उप जिला चिकित्सालय का कार्य 1 साल से बंद पड़े रहने पर स्थानीय विधायक चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ और सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और इन लोगों को मौत का सौदागर बताया उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान कड़ी मशक्कत से और जनदबाव से हम राज्य सरकार से ट्रॉमा सेंटर और उप जिला चिकित्सालय स्वीकृत करवरकर लाया था लेकिन सरकार ने इस कार्य को बीच में छोड़कर इलाके में हो रही है एक्सीडेंटल मौत की जिम्मेदार होगी, वही सरकार और स्थनीय विधायक पर ट्रॉमा सेंटर उप जिला चिकित्सालय के दानदाता परिवार को गुमराह करने का आरोप लगाया,इस मांग के लिए मैं शहर और ग्रामीण जनता का समर्थन से संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन चलाउंगा।
अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश सचिव छगन चौधरी राजलदेसर किसान सभा तहसील अध्यक्ष भादर भामू,मुखराम गोदारा राजेंद्र जाखड़ सरपंच नंदू भिवानी भवानी सिंह भाटी अमर गिरी एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी ने संबोधित किया
बैठक में सरपंच सुनील मेघवाल पूर्व सरपंच नारायण नाथ सिद्ध पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेमाराम नायक उप सरपंच लालाराम सारण सतुनाथ सिद्ध हनुमान ज्याणी दौलतराम मेघवाल बुद्धाराम बेरा प्रहलाद भामु,गिरधारी जाखड़, सीताराम गोदारा, सीताराम खिलेरी,गोपाल भादू, मामराज महिया, बीरबल पूनिया, विजयपाल भामु सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।