समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास में हाई स्कूल के पीछे, बोथरा कुएं के पास चल रही श्री पूनरासर बालाजी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो सेमीफाइनल व एक फाइनल मैच होगा। प्रतियोगिता में सैकड़ों दर्शक मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं और राजस्थान के टॉप खिलाड़ी यहां मैच में खेलने के लिए पहुंच रहे हैं। आयोजक सुभाष प्रजापत ने बताया कि नाइन स्टार व रेडविन्स के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला शुरू हो गया है वही इसके बाद परवेज इलेवन व नागवंशी के बीच मुकाबला होगा। उसके बाद तीसरा मैच फाइनल होगा। इन चारों टीमों में से जीतने वाले फाइनल मैच में खेलेंगे। बता दें कि यह रात्रिकालीन प्रतियोगिता 18 जनवरी से शुरू हुई थी आज आठवें दिन फाइनल का महा मुकाबला होगा और जीतने वाली टीम को ₹21000 व एक विशाल ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹11000 व बड़ी ट्रॉफी दी जाएगी। आज के सेमीफाइनल व फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आने शुरू हो गए हैं। अगर आप भी चमचमाती रोशनी में लाइव क्रिकेट देखने के शौकीन है तो पहुंचे कालू बास बोथरा कुंए के पास में चल रही इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…