समाचार गढ़, 26 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ। श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व धर्मचन्द्र जी पुगलिया की स्मृति में आयोजित पच्चीस दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का समापन आयोजन तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ।
समारोह के स्वागताध्यक्ष मालचंद सिंघी ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे आयोजन शहर में होने बहुत आवश्यक हैं। भीखमचंद पुगलिया परिवार पिछले अनेक वर्षों से इस शिविर को आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहा है।
बेल्जियम की धरती पर योग चिकित्सा पर कार्य करनेवाले मनोज भानावत ने अपने शहर के इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि योग को अपने जीवन में केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अपनाएं। मोबाइल तथा विभिन्न टेक्नोलॉजी के प्रयोग के कारण लोग आम जीवन में बेहद अशांत रहने लगे हैं। आत्मा का परमात्मा से जुड़ाव को ही योग कहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रति दिन बीस से पच्चीस मिनट का समय योग निद्रा में लगाएं।
प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक ने कहा कि इस वर्ष भी भीखमचंद जी ने सेवा का अवसर दिया है। मैं तो एक माध्यम हूं। कर्म तो खुद को ही करना होगा। योग और प्राकृतिक चिकित्सा जीवन में बहुत जरूरी है। खान-पान और दिनचर्या को सही रखना होगा। सात्विक भोजन से अच्छे विचार आएंगे।
योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश कालवा ने कहा कि पच्चीस दिवसीय कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला। योग में लाभ तभी मिल सकता है जब निरंतरता रहे।
मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों मे बड़ा अर्थ व्यय होता है, परन्तु उदार लोगों के बल पर ऐसे आयोजन हो पाते हैं। भीखमचंद जी की उदारता वरेण्य है, वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं।
सबसे अंत में कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला पुगलिया ने कहा कि जन जुड़ाव से ऐसे आयोजन सफल हो पाते हैं। चिकित्सा शिविर में आए लोगों ने अपने अनुभव भी सुनाए। इस अवसर पर श्रीगोपाल राठी, प्रदीप पुगलिया, संजय बरडिया, सुशील सेरडिया, संजय करवा, बजरंग भोजक, सत्यदीप सेवग, सीताराम नाई पटवारी, चैनाराम पटवारी, हरिप्रसाद भादू, गुलाबचंद भोजक, टी एस एस के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी, भवन के मैनेजर तोलाराम पुगलिया, सारिका राठी, श्यामसुंदर चांडक, निर्मल पुगलिया, मोहनलाल खंडेलवाल सहित अनेक मौजिज नागरिक शामिल हुए। समारोह का संचालन विजय राज सेवग ने किया।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…