समाचार गढ़, 8 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर क्षेत्र में कई गौवंश के शरीर पर गंभीर घाव पाए गए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना पुंदलसर के गजूसिंह ने गौसेवक आनंद जोशी को दी। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक डॉ. उत्तम भाटी को सूचित किया।
घटनास्थल पर पहुंचे डॉ. भाटी के साथ डॉ. मनोज और डॉ. पूनिया ने गौवंश की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि इन गौवंश पर किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है, जिससे उनके शरीर पर गंभीर घाव हो गए हैं। इस घटना ने विश्व हिंदू परिषद एवं गौभक्तों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और गौभक्तों ने इस घटना के विरोध में स्थानीय पुलिस थाने में एप्लीकेशन दी है। उन्होंने पुलिस से इस घटना के दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया, गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत, रामप्रताप सारस्वत सहित कई गौभक्त मौके पर उपस्थित रहे और घटना की निंदा की।
यह मामला अब तूल पकड़ रहा है, गौभक्तों का कहना है कि वे इस मामले में न्याय की मांग करते रहेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।