समाचार गढ़ 5 जुलाई श्रीडूंगरगढ़। गुरुवार को जिस रास्ते से श्री डूंगरगढ़ अंचल में मानसून का मंगल प्रवेश हुआ था ठीक उसी रास्ते से लगातार दूसरे दिन उमड़ घुमड़ कर आए काले बादलों ने जमकर पानी बरसाते हुए किसानों की खुशियों के चार चांद लगा दिया है।आज श्री डूंगरगढ़ अंचल के कई गांवो में इंद्र देवता ने जमकर पानी बरसाया ।बरसात होने के साथ ही जंगल में मंगल का अहसास नजर आने लगा।किसान खेतो में दिन रात बिजान करने में जुट गए हैं।खेतो में ट्रेक्टरो पर बज रहे लाग्यो लाग्यों जेठ आषाढ़ कंवर तेजा रे जैसे धार्मिक भजनों से हर तरफ जंगल में मंगल नजर आ रहा है।श्री डूंगरगढ़ अंचल में प्रायः सभी गांवो में आज अच्छी बरसात हुई है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…