समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ का एक ऐसा गांव जहां वर्षो से ग्रामीण सरकारी बालिका विद्यालय खुलवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी ये मांग अब वर्षो बाद पूरी होने जा रही है। ग्रामीणों ने जब श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया से कुंतासर गांव में नवीन राजकीय विद्यालय खुलवाने की मांग की तो विधायक महिया ने मंगलवार को ही शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा और हाथों-हाथ नवीन राजकीय विद्यालय खुलवाने की स्वीकृति विभाग से दिलवा दी। जिस पर कुंतासर गांव के ग्रामीण खुशी जाहिर कर रहे हैं कि क्षेत्रीय विधायक ने सही मायने में जनप्रतिनिधि होने की मिसाल कायम की है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नए राजकीय विद्यालय की स्वीकृति सरकार से दिलवा दी। ग्रामीण पिछले 8-9 वर्षों से गांव में नवीन विद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व सरकार के साथ पत्राचार कर रहे थे किंतु उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि कुंतासर गांव के ग्रामीणों की मांग के मुताबिक नवीन राजकीय बालिका विद्यालय खुलवाने की स्वीकृति राज्य सरकार से दिलवाई गई है। विधायक ने बताया कि यह विद्यालय सत्र 2022-23 से संचालित होगा। विधायक महिया ने बताया कि श्री स्वामी वेदप्रकाश ब्रह्मचारी बालिका विद्यालय समिति कुन्तासर द्वारा गांव में राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय खुलवाने के उद्देश्य से संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया था। किंतु कई वर्षों तक मांग करने के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला से मुलाकात करके विद्यालय संचालन के लिए संस्था द्वारा निर्मित भवन की उपलब्धता के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद शिक्षा मंत्री कल्ला के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने तुरंत प्रभाव से गांव में नवीन राजकीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी कर दी है। विधायक महिया ने बताया कि कुंतासर में स्वीकृत नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय आठवीं में क्रमोन्नत होते ही बालिका विद्यालय के तौर पर संचालित होने लगेगा।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…