समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाओं की सुगफुगाहत अभी से ही शुरू हो गई है। जबकि अभी गुजरात के चुनाव होने भी बाकी है। लेकिन स्थानीय विधायक किसनाराम नाई ने स्वयं के राजनीति में सक्रिय होने, भाजपा में शामिल होने से लेकर तीन बार विधायक बनने व अब तक की पूरी कहानी को व राजस्थान में भाजपा की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भाजपा की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा है। नाई ने कहा कि वर्तमान में मेरे क्षेत्र में पार्टी पूरी तरह बिखरी हुई है और यहां कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं है। जिस पार्टी को मैंने गांव-गांव जाकर विस्तारित करने का प्रयास किया उसी पार्टी को अब बिखरते हुए देख मेरे मन में बहुत दुःख हो रहा है। इस क्षेत्र की तरह पूरे राजस्थान में भी इसी तरह के हालात बने हुए है। उन्होंने आगे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को राजस्थान का चेहरा घोषित करते हुए जन भावाना की बात रखने की बात कही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…