समाचार गढ़, 19 सितंबर 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गांव में गुरुवार देर रात हुए एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। यहां गांव के पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया (70) की नृशंस हत्या कर दी गई, जिसके बाद से उसका भतीजा बलबीर लापता है और पुलिस को उसी पर शक गहरा गया है। जानकारी के अनुसार मेघराज और बलबीर के बीच लंबे समय से दुकान को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों के बीच गुरुवार रात फिर से झगड़ा हुआ। इसी दौरान बलबीर ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर मेघराज की हत्या कर दी! वारदात के समय घर में मौजूद मेघराज की पत्नी रामी देवी सो रही थी और शुक्रवार सुबह उसने पति को लहूलुहान अवस्था में देखा तो परिजनों और ग्रामीणों को इसकी खबर दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मेघराज वर्ष 2005 से 2010 तक गांव के सरपंच रह चुके थे और उसी समय से परिवार में दुकान के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले गांव के लोगों की मध्यस्थता से समझौता भी हुआ था, लेकिन बलबीर उस फैसले से नाराज था और इसी कारण गुरुवार देर रात उसने हमला किया। घटना के बाद से बलबीर फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सीओ निकेत पारीक ने बताया कि इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन हालात को देखते हुए प्राथमिक जांच भतीजे की ओर ही इशारा कर रही है। गांव में इस वारदात से दहशत और सनसनी का माहौल है।










