डॉ. अंबेडकर के ‘पे बैक टू सोसायटी’ सिद्धांत से प्रेरित नई पहल: श्री मेघवाल
यहां से पढ़कर बच्चे करेंगे बीकानेर का नाम रोशन: श्री गोदारा
तीन बीघा भूमि पर बनेगा एक हजार क्षमता का ऑडिटोरियम और अत्याधुनिक लाइब्रेरी
समाचारगढ़ बीकानेर, 15 नवंबर।खातूरिया कॉलोनी में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी के नवीन भवन का भव्य शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। नगर निगम और ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन, जयपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे।
बाबा साहब का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक
श्री मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिए गए ‘पे बैक टू सोसायटी’ के सिद्धांत की प्रासंगिकता आज के समय में और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में यह पुस्तकालय और ऑडिटोरियम भविष्य में नॉलेज सेंटर के रूप में स्थापित होगा। यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 30 करोड़ रुपये तक की लागत का प्रावधान किया गया है और तीन बीघा भूमि नगर निगम द्वारा आवंटित की गई है।
संस्कारयुक्त शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
श्री मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब ने ‘शिक्षित बनो’ का संदेश दिया था। इस संदेश को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र को संस्कार युक्त शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा। ऑडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी और पुस्तकालय 500 विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। एम्फीथियेटर को गजल सम्राट जगजीत सिंह को समर्पित किया जाएगा।
स्थानीय विकास को मिलेगी गति
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि यह पुस्तकालय बीकानेर के गरीब बच्चों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का जिक्र किया।
अन्य विकास परियोजनाएं
श्री मेघवाल और अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर 139 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर प्लांट, गैस आधारित शवदाह मशीन, डंपिंग यार्ड, सी एंड डी प्लांट, और नगर निगम के अधिकारियों के आवास शामिल हैं।
महापुरुषों की शिक्षा पर जोर
विधायक सिद्धि कुमारी और डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने इस पुस्तकालय को डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कवेंद्र सागर, पद्मभूषण हाफिज कांट्रैक्टर सहित बड़ी संख्या में अतिथि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
विशेष योजना और संरचना
ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन के डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि यह राज्य का पहला ऐसा भवन होगा, जिसे बिना सरकारी मदद के बनाया जा रहा है। यह बीकानेर के विकास को एक नई दिशा देगा।
कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया, जबकि पार्षद विनोद धवल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।