समाचार-गढ़, 14 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पेट, आंत व लीवर रोग विशेषज्ञ की निशुल्क परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। अस्पताल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क शिविर लगेगा। इस शिविर में MBBS, MD गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. अनिल खत्री अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में दर्द रहित एंडोस्कोपी, एसिडिटी, गैस, पेट फूलना, अपच, पेट मे दर्द, कब्ज की समस्या, पीलिया एवं लीवर के समस्त रोग, हेपेटाइटिस, खून की उल्टी, काली लैट्रिन, लैट्रिन में खून, पाइल्स मस्सा का दर्द रहित दूरबीन से इलाज, पीईजी ट्यूब डालना, क्लोनकॉपी, ईआरसीपी से संबंधित रोगी अवश्य मिले। रजिस्ट्रेशन के लिए 9251545541 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता हैं।
वहीं पारीक ने बताया कि अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए नर्सरी कक्ष, रोगी भर्ती हेतु जनरल वार्ड, कॉटेज वार्ड की सुविधा, बच्चों के टिकाकरण की सुविधा, वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी, एक्सरे, 24 घण्टे होम विजिट की सुविधा, 24 घण्टे एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।