कल गुरूवार को कस्बे की टीएसएस अस्पातल में निःशुल्क पेट, लीवर व हड्डी रोग परामर्श शिविर
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेन्टर में गुरूवार 20 नवम्बर को निःशुल्क पेट, आंत, लीवर व हड्डी एवं जोड़ रोग परामर्श शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया तथा पेट, आंत, लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल खत्री अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर में परामर्श निःशुल्क रहेगा। जो रोगी कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गठिया, पेरों में सुनापन, अकड़न पुराने व जटिल फैक्चर्स, साइटिका, सरवाइकल, आदि में पीड़ित है, तथा पेट पेट संबंधित तकलीफ जैसे एसिडिटी, पेट दर्द, अपच, कब्ज की समस्या, खून की उल्टी, लेट्रिन में खून, पीलिया आदि बिमारियों से पीड़ित है। इस शिविर में आकर लाभ ले सकते है। शिविर का समय सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक रहेगा। पंजीकरण सुबह 9 बजे से चालू रहेगा।











