समाचार गढ़, 19 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशाल निःशुल्क परामर्श चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। हॉस्पीटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि फेलोशिप एम्स नई दिल्ली के एमबीबीएस न्यूरोसर्जन डॉ. दीपक बारिया, एवं एमबीबीएस, एमडी, गोल्डमेडलिस्ट डॉ. अनिल खत्री अपनी सेवाएं देंगे। शिविर रविवार 21 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे रहेगा। जिसमें सिर दर्द एवं माईग्रेन, दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी की चोट एवं गांठ का ईलाज, स्लिप डिस्क का छोटे चीरे द्वारा दूरबीन से ईलाज, दूरबीन की सहायता से ब्रेन टयूमर का ऑपरेशन, दिमाग में पानी भरने पर दूरबीन द्वारा ऑपरेशन, जन्मजात विकृतियों का ईलाज, मिर्गी के दौरे का ईलाज, दिमाग की नस फटने का ईलाज से संबंधित निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। वहीं डॉ अनिल खत्री द्वारा दर्द रहित एंडोस्कॉपी, एसीडीटी, गैस, पेट फूलना, अपच, पेट मे ंदर्द, कब्ज की समस्या, हेपेटाइटिस, पीईजी ट्यूब डालना, खून की उल्टी, काली लेट्रीन, लेट्रीन में खून, पाईल्स (मस्सा) का दर्द सहित दूरबीन से ईलाज से संबंधित परामर्श दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…