समाचार गढ़, 18 मई, श्रीडूंगरगढ़। पिछले कई दिनों से गर्मी के तेवर तेज है और ऐसे में इस भीषण गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए कस्बे की कई सामाजिक संस्थाएं, भामाशाह आमजन व पशु पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। ऐसी ही एक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप पिछले कई सालों से कस्बे के कई स्थानों पर पानी के कैंपर रखवा कर आमजन के लिए प्यास बुझाने का काम कर रही है। इस वर्ष भी गर्मी को देखते हुए फ्रेंड्स ग्रुप ने विभिन्न स्थानों पर पानी के कैंपर आमजन के लिए रखवाए हैं संस्था के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया ने बताया कि संस्था द्वारा घुमचक्कर पवन होटल के पास, कालू रोड शिव द्वार के पास, हाइ स्कूल रोड मातुश्री भवन के पास, को-ऑपरेटिव बैंक के पास, सिद्धार्थ प्लाजा के पास, घास मंडी, रानी बाजार, तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के पास पानी के केम्पर रखवाए गए है। इन प्रमुख स्थानों पर आमजन का आवागमन अधिक रहता है ऐसे में भीषण गर्मी में ठंडा पेयजल आम जनता को मिल सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से यह सेवा की जा रही है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…