समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 25 जुलाई। कस्बे की जीव दया गौशाला समिति में गौसेवा को समर्पित एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। भामाशाह जतनलाल पारख (जीव-का जतन कल्याण ट्रस्ट) के सौजन्य से गौमाता-नन्दी गृह का निर्माण करवाया जाएगा। इसका भूमि पूजन आज पंडित देवकिशन छंगाणी के सान्निध्य में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन का कार्य समाजसेवी एवं गौभक्त तुलसीराम चौरड़िया ने अपनी धर्मपत्नी प्रेम देवी चौरड़िया के साथ किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने बताया कि नन्दी गृह की लंबाई 100 फुट और चौड़ाई 10 फुट होगी, जिसमें लगभग 60 गौवंश विश्राम कर सकेंगे। निर्माण की अनुमानित लागत करीब 7 लाख रुपये बताई गई है।

समिति मंत्री शिवरतन सोमाणी ने इस पुण्य कार्य के लिए दानदाता जतनलाल पारख का आभार जताया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, संतोष सोनी, शिवभगवान मालपानी, रामावतार मूंधड़ा, भंवरलाल दुगड़, बच्छराज बाफना, हुलासमल मालू, चंदादेवी मालू, कुमुद गिया, ऋतु देवी गिया, विनोद कुमार राठी, परमेश्वर प्रजापत, नरेश गिरी सहित अनेक गौभक्तों की उपस्थिति रही। समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया ने कहा, “गौसेवा सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने सभी भामाशाहों से समय-समय पर गौशाला में सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।












