समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के युवक युवतियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और श्री डूंगरगढ़ का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। अब चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का। जी हां आज ऐसी ही खबर निकलकर सामने आई है श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव रीडी में दो बालिकाओं ने कबड्डी के क्षेत्र में अपना अपनी किस्मत आजमाई और उसमें वह सफल भी हुई है। अब यह बालिकाएं नेशनल कबड्डी के मैदान में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार गांव की मोनिका पुत्री मेघराम छरंग व गुंजन पुत्री मोहनलाल जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर सलेक्शन हुआ है। कोच श्रवण साहू ने बताया कि 2 जनवरी 2024 से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में दोनों बालिकाएं खेलकर अपना प्रदर्शन दिखाएंगी। जैसे ही यह खबर गांव में पता चली तो ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव व परिवार में खुशी का माहौल है और सभी बालिकाओं व परिजनों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…