समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के ऊपनी में बुधवार को स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। विद्यालय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक व नाट्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रतिभावन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि अच्छी शिक्षा से बच्चे का अच्छा मानसिक विकास होता है और इससे बच्चा बड़ा होकर राष्ट्र की मजबूती के लिए कार्य करता है। विद्यालय के विकास के लिए हम सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए जिससे विद्यालय में किसी भी प्रकार की सुविधा की कमी ना रहे। इस वार्षिकोत्सव समारोह में एसीबीओ ईश्वर गरुवा, डॉ. जगदीश पचार, अशोक शर्मा, सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, जिला परिषद सदस्य हरिराम गोदारा, आदुनाथ सिद्ध, भगवानाराम गोदारा, श्रीरामनाथ सिद्ध, कानाराम हरडू, रतिराम गोदारा, रामरतन धारणियां, मोहनलाल धारणियां, तुलछाराम जाखड़, हुनताराम जाखड़, परमेश्वरलाल डेलू, बुद्धराम मेघवाल सहित स्कूल स्टॉफ व अभिभावकगण मौजूद रहें। प्रधानाचार्य बिमला आर्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…