समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान एवं तोलियासर में 33/11 केवी जीएसएस शुरू करने हेतु विधायक महिया के लगातार प्रयास से दोनों जीएसएसों पर पावर ट्रांसफार्मर गुरुवार को पहुंच गए है। इन ट्रांसफार्मरों की स्थापना के बाद दोनों नये जीएसएसों से बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। गौरतलब रहे कि दोनों नये जीएसएस शुरू करने के संबंध में गत 28 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने जयपुर में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से उनके विधानसभा चैम्बर में मुलाकात की थी। तब ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर हफ्तेभर के भीतर पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए थे।
विधायक महिया ने बताया कि तोलियासर व धीरदेसर चोटियान गांव में 33/11 केवी जीएसएसों के फाउंडेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद पावर ट्रांसफार्मर के अभाव में जीएसएस चालू नहीं होने से ग्रामीणों व किसानों को समस्या हो रही थी। इसको लेकर विधानसभा में करीबन 10 दिन पहले ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जीएसएस चालू करने की मांग से अवगत करवाया था। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने 10 दिनों में ही दोनों जीएसएसों पर पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने का सकारात्मक आश्वासन दिया था। इन निर्देशों पर दोनों जीएसएसों पर नये पावर ट्रांसफार्मर पहुंच गये है।
गर्मी के मौसम को देखते हुए उचित समय पर जीएसएस चालू करवाने के लिए पावर ट्रांसफार्मर दिलवाने पर तोलियासर के एवं धीरदेसर चोटियान के सहित ग्रामीणों तथा किसानों ने आभार व्यक्त किया है। श्याम सुंदर आर्य, रामकरण सहु जगदीश भुवाल, चम्पाराम, फुसा राम,रामचंद्र , कॉपरेटि अध्यक्ष तोलाराम चोटिया, नोरंगलाल शिशपाल, किसन लाल गोमदाराम , मुनिराम पंच ; सांवर मल सहु, श्यामसुंदर, सहीराम सोहनराम, परमेश्वर मेघ.सुखराम बीरबलराम धीरदेसर चोटियान, पूर्व सरपंच समंदर सिंह राठौड़, सुगनाराम चोटिया, तिलोक मेघवाल के ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तोलियासर के ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भागीरथ सुथार, भागीरथ धतरवाल,चंपालाल सुथार, रामेश्वर सिंह राजपुरोहित (फौजी) आदि ने विधायक का आभार जताया है
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…