समाचार गढ़, 28 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के एक सरकारी शिक्षक ने सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से हवाई भ्रमण करवाया। अध्यापक गोपालराम जाखड़ ने अपने पिता, गाँव सातलेरा निवासी हनुमान प्रसाद जाखड़ के आर्थिक सहयोग से 2024 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ तहसील टॉपर हेमंत कुमार पारीक (लिखमीसर उत्तरादा), मोमासर टॉपर कोमल प्रजापत, सातलेरा से 12वीं टॉपर सोना भुंवाल और 10वीं टॉपर सरिता मेघवाल को शैक्षणिक हवाई यात्रा करवाई। सोमवार को सीबीईओ कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से सभी प्रतिभागियों को तिलक लगाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एबीसीओ ईश्वरराम गरुवा, आरपी कुंभाराम, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ और सातलेरा के प्रिंसिपल नौरतमल शर्मा ने प्रेरक शिक्षक गोपालराम और चारों प्रतिभाओं को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। बीकानेर में जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग सहित स्टाफ ने इनका अभिनंदन किया और इस तरह की अनूठी पहल को सभी के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय बताया। इस तीन दिवसीय यात्रा का सुखद अहसास चोखी यात्रा ट्रेवल ने करवाया और गोपालराम जाखड़ ने ऑनर महेश बोहरा का आभार जताया।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…