समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। घास मंडी रोड स्थित शनि देव मंदिर के पास सोमवार सुबह कान्हा ज्वैलरी हाउस का ग्रैंड ओपनिंग बेहद भव्य अंदाज़ में हुआ, जहां सुबह से ही कस्बेवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे और फीता काटकर शुभारंभ किया। ज्वैलरी हाउस में लगी अत्याधुनिक गोल्ड–सिल्वर शुद्धता जांच मशीन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसे विधायक और राज्यमंत्री ने स्वयं देखा और इसकी तकनीक की जानकारी ली, साथ ही कहा कि “अब कस्बेवासियों को शुद्ध सोना खरीदने में कोई संदेह नहीं रहेगा।” कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और राजस्थानी कॉमेडी किंग मुकेश सोनी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिन्होंने मशीन की कार्यप्रणाली की सराहना की। ज्वैलरी हाउस के संचालक दिनेश व संदीप सोनी ने बताया कि मेकिंग चार्ज 5% से शुरू होंगे तथा मिना–स्टोन का वजन अलग रखा जाएगा। सह निदेशक दीपिका और नीलू सोनी ने बताया कि ग्राहक अपने पुराने सोने की निःशुल्क शुद्धता जांच करवा सकेंगे। भामाशाह मोहनलाल सिंघी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमति पारख, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनी, पवन कुमार सोनी झुंझनु, ओमप्रकाश सोनी डीडवाना, गणेशमल सोनी साण्डवा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी ओपनिंग में उपस्थित रहे, जिससे यह उद्घाटन कार्यक्रम पूरे कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया।











