समाचार-गढ़, 30 सितम्बर 2023। भाजपा के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए है। जिसके बाद लगातार उनका स्वागत किया जा रहा है। आज वे भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे। यहां नेशनल हाईवे के पास स्थित पुष्करणा भवन के सामने भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाटी के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने अगवानी करते हुए भाटी का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। भाटी के स्वागत समारोह में स्थानीय हेमनाथ जाखड़, कुंभनाथ सिद्ध, मूलाराम, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधी नारायण मोट, शिव प्रसाद स्वामी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन, पार्षद लोकेश गौड़, जगदीश गुर्जर, विक्रम सिंह, राम सिंह जागीरदार, पृथ्वीराज राजपुरोहित, महेश राजोतिया, संजय शर्मा, ओमप्रकाश राणा महावीर अडावलिया, , , धुडाराम डेलू, सुरेन्द्र चूरा, सुभाष कमलिया, रामप्रताप बलिहारा, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, भवानी तावणियां, ओमप्रकाश राणा, पवन परिहार महेन्द्र राजपूत, प्रवीण सेवग, पृथ्वीसिंह राजपुरोहित, सांवरमल सारस्वत, पवन सैनी मोमासर, आईदान पारीक सहित अनेक पार्षद, पूर्व सरपंच किशननाथ बलिहारा रामपताप बलिहारा भंवर नाथ बलिहारा रिड़ी सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…