समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 8 सितम्बर 2025। आध्यात्मिक उत्साह और धार्मिक श्रद्धा से ओतप्रोत गुरु दर्शन यात्रा 2025 आज मालू भवन से अहमदाबाद के लिए बस द्वारा रवाना हुई। इस यात्रा की शुरुआत विशेष रूप से तब और भव्य हो गई जब नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक झाबक, समाजसेवी मनोज पारख, राजकुमार झाबक और तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, जैन भजन सम्राट सुमित बरडिया ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को मंगलकामनाओं के साथ विदा किया।
यह यात्रा संघ के पवन सेठिया, हेमराज झाबक और हरीश डागा के नेतृत्व में शुरू हुई, जिसमें कुल 40 श्रद्धालु सम्मिलित हुए हैं। यात्रा के दौरान संघ अहमदाबाद में गुरुदेव के दर्शन करेगा तथा आगामी समय में चातुर्मास अथवा मर्यादा महोत्सव हेतु अर्ज भी प्रस्तुत करेगा। इसके साथ ही यात्री अहमदाबाद प्रवास के दौरान विभिन्न जैन तीर्थस्थलों का दर्शन कर धार्मिक लाभ अर्जित करेंगे।










