समाचार-गढ़, बीकानेर। बीकानेर में मौसम बदलने के साथ ही दोपहर में लूणकरनसर में ओलावृष्टि हुई और शाम को शहर में भी बादल जमकर गरजे, लूणकरनसर के कुछ गांवों में तो काफी ओले गिरे, जिससे खेत में खड़ी सरसों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। किसानों को चिंता है कि आने वाले दिनों में अगर फिर ओले गिरे तो जिलेभर में हुई सरसों की फसल से कुछ भी हाथ नहीं लगेगा। लूणकरनसर में सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। शाम होते-होते लूणकरनसर के कुछ गांवों में बारिश शुरू हो गई, जबकि कांकड़वाला और उसके आसपास के गांवों में तो ओले गिरने शुरू हो गए। बड़े पत्थर के आकार के ओले काफी देर तक गिरे। जिससे सरसों की फसल के पौधे धराशायी हो गए। कांकड़वाला के चक तीन सीएचडी व आठ बीएचएम में शाम सवा चार बजे से साढ़े चार बजे तक ओले गिरते रहे। शाम करीब साढ़े छह बजे बादल बीकानेर तक पहुंचे। एक तरफ से काले बादलों ने पूरे शहर को घेर लिया। तेज गरजने भी शुरू हुए लेकिन बरसे नहीं। काफी देर तक बारिश का माहौल तो बना लेकिन बरसात नहीं हुई।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…