समचार-गढ़, 12 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस के हरिराम बाना द्वारा चलाये जा रहे हर ‘‘घर राहत अभियान’’ में आज कार्यकर्ता जेतासर, तोलियासर व ठुकरियासर गांव पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने यहां ग्रामीणों को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं की पुस्तिका का वितरण किया। यूथ कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की जानकारी देते हुए गहलोत सरकार की आम नागरिक को राहत पहुंचाने वाली योजनाओं को विस्तार से घर-घर जाकर बताया और कहा कि सरकार को फिर दोहराना है जिससे ये सभी आमजन के हितों के लिए बनाई गई योजनाएं बन्द ना हो। इस अभियान में युवा कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह देखा जा रहा है। युवा कार्यकर्ता सुबह से लेकर शाम तक लगातार गांव-गांव और हर घर तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाने की जिम्मेदारी निभा रहे है। गांवों में घरों तक पहुंचने वाले कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयुआई व सेवादल के कार्यकर्ताओं की टोली में दिनेश पिलानियां, विक्रमसिंह कोटडिया, विवेक प्रजापति, मोहसिन खान, बाबूलाल चोटिया, किशन वाल्मीकि, अमित मीणा, ओमप्रकाश जाखड़, जितेंद्र रेगर, कृष्णा चांवरिया, सूरज चोटिया, कुलदीप वाल्मीकि, तुलसीराम जाखड़, रोहित गुर्जर, शुभम शर्मा, लकी तेज़ी, रितिक मलघट, बलराम जाखड़, भीयाराम फौजी, प्रकाश चोटिया सहित कई जनें मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कल रविवार को बड़ा राजनैतिक आयोजन गांव उदरासर में होगा जहां पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान के तहत पहला हर घर राहत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। और इस सम्मेलन में क्षेत्र के 18 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होगें।
श्रीडूंगरगढ़। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदार ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना की अगुवाई में चलाए जा रहे इस हर घर राहत अभियान के प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं ने गांव पूनरासर, राजपूरा, बींझासर, ल्होडेंरा, गुंसाईसर बड़ा, माणकरासर, डेलंवा, लाधडिया, जालबसर, बिरमसर, धोलिया, लाखनसर, सुरजनसर, उदासर चारनाण, धीरदेसर पुरोहितान, आड़सर, ठुकरियासर, तोलियासर, जैतासर में हर घर तक सम्पर्क करने का प्रयास किया गया है। रविवार को उदरासर में होने वाले प्रथम हर घर राहत सम्मेलन में इन गांवों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही सम्मेलन में पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेगें।