समाचार गढ़, 5 अगस्त 2025, उत्तराखंड। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। खौफनाक वीडियो सामने आए हैं, जिसमें खीरगंगा नदी का उफनता पानी रिहायशी इलाकों को निगलता दिख रहा है।
पूरा गांव मानो तालाब में बदल गया हो। घटनास्थल पर सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। एयरफोर्स से भी मदद मांगी गई है।
उत्तरकाशी के डीएम ने हालात को बेहद गंभीर बताया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।










