जयपुर। मौसम विभाग ने एक बार फिर से राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि 18 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। अच्छी बारिश के चलते आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है, वहीं पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ लगने लगी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 18 अगस्त उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय मानसून की स्थिति की संभावना है।
जयपुर में तेज हवाओं का दौर
अलसुबह मंगलवार से जयपुर में तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी है। इससे मौसम खुशनुमा होने के साथ ही तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। दोपहर बाद जयपुर में मेघ बरसने के आसार हैं।
मौसमी परिस्थितयां पूरी अनुकूल
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में एक कम दबाव क्षेत्र मध्यप्रदेश से होकर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने से राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे कहीं—कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा संभाग के जिलों में सबसे अधिक बारिश होने के आसार हैं।
आज यहां बारिश के आसार
कोटा के अलावा जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, सीकर, अजमेर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन-आकाशीय बिजली के साथ वर्षा की संभावना है। बारिश का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
एक करोड़ से अधिक आबादी के पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध में बीते 12 घंटे में पांच सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई। कैचमेंट एरिया से त्रिवेणी में का गेज 3.50 मीटर दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह का जलस्तर 311.70 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बीते चार दिनों में कुल 70 सेंटीमीटर पानी की बांध में आवक दर्ज की गई। वहीं टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित आसपास की जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…