समाचार गढ़, 7 सितंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। रविवार तड़के नेशनल हाइवे पर रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। दिल्ली नम्बर की एक कार ने पहले लखासर टोल का बूम बेरियर तोड़ा, फिर सड़क पर खड़े सांड को टक्कर मार दी। यहां से बेकाबू गाड़ी आगे बढ़ी और जोधासर बस स्टैंड पर सड़क किनारे बैठे श्रमिकों को रौंद डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ, जब हरियाणा निवासी श्रमिक सड़क किनारे चाय बना रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार आ धमकी और उनकी जिंदगी में मातम घोल गई। हादसे में एक वर्षीय मासूम वंश पुत्र अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही शेरुणा थाने से एएसआई पूर्णमल टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को जब्त कर दिल्ली निवासी पांच युवकों को डिटेन किया है। लखासर टोल टीम ने मौके पर पहुंचकर सांड को हटवाया और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं और आरोपी युवक नशे की हालत में बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।










