केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत करेंगे 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 16 अक्टूबर।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विकास इतिहास में शुक्रवार का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया जाएगा।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को साकार रूप दिया जा रहा है।
मुख्य विकास कार्यों का विवरण:
राजकीय अंबेडकर छात्रावास भवन का भूमि पूजन, एनएच-11 के पास, श्रीडूंगरगढ़ — (लागत ₹280 लाख)
33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण, भोजास — (लागत ₹250 लाख)
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, झंझेऊ — (लागत ₹300 लाख, समय दोपहर 1:00 बजे)
आरयूबी (RUB) का लोकार्पण, नारसीसर — (लागत ₹440 लाख, समय दोपहर 3:00 बजे)
132 केवी जीएसएस का भूमि पूजन, तोलियासर — (लागत ₹3952 लाख)
33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण, जालबसर — (लागत ₹250 लाख)
132 केवी जीएसएस का भूमि पूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, गुंसाईसर बड़ा — (लागत ₹4852 लाख)
विधायक सारस्वत ने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र में बिजली, शिक्षा, सड़क, आवास और आधारभूत सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। साथ ही, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को एक नई दिशा और गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह दिन श्रीडूंगरगढ़ की जनता के लिए गर्व और प्रगति का प्रतीक साबित होगा, जो क्षेत्र के सुनहरे भविष्य की नींव रखेगा।










