समाचार-गढ़, 14 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार रूप से मनाने के लिए यहां 15 अगस्त को भव्य आयोजन किया जा रहा है। यहां कल 15 अगस्त को मुख्य बाज़ार में गौरव पथ रोड भोलेनाथ पान भण्डार के पास रात्रि 8 बजे ‘नमन मातृभूमि का’ कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति गीतों से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समाज सेवी बृजलाल तावनिया, रणजीत पारीक, दानाराम सेरड़िया, दीपक पांडिया, ओमप्रकाश गांधी, अशोक प्रजापत, रामकुमार स्वामी सहित अनेक युवा इस कार्यक्रम को भव्य और शानदार बनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। इस आयोजन में कलाकार कवि राजवीर( राज) झुंझुनू , इन्द्रचंद माहेश्वरी (जलगांव) देश भक्ति गानों से उपस्थित श्रोताओं में जोश भरने का काम करेंगे। इन्हीं के साथ संदीप मालिया, हास्य कलाकार, गौतम पारीक (गोटी) गोगासर, मुकेश आर्य सहित स्थानीय कलाकार हनुमान कुदाल, नारायण कलानी, मोहम्मद सकील सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि यह आयोजन आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ (SDGH) सेवा समिति के बैनर तले आयोजित हो रहा है। समिति के अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया की सेवा समिति के सेवादार इस कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देंगे और समिति ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आनंद लेने की बात कही है।










