समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
जयपुर नेशनल हाइवे पर देर रात करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सातलेरा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ राजू होटल के पास खड़ी एक खराब ट्रक के पीछे कार रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह फंस गई और परखच्चे उड़ गए। कार बीकानेर की बताई जा रही है और उसमें सवार लोग बीकानेर ही जा रहे थे। हादसे में बीकानेर निवासी शिव कुमार, उनकी पत्नी विमला देवी व गंगा देवी पत्नी पूनमचंद ब्राह्मण घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।










