समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 6 अक्टूबर 2024 देश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी हीरो ने नवरात्रा में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर देकर धूम मचा रखी है।बाइक शब्द का नाम आते ही सबसे पहले श्री डूंगरगढ़ स्थित राज हीरो का नाम जुबां पर आता है।हीरो के श्री डूंगरगढ़ स्थित स्थानीय डीलर राज हीरो का नाम यूं ही नहीं आता है।राज हीरो ने शानदार ऑफर एवं बेहतरीन सेवा देकर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाई है।राज हीरो ग्राहकों के लिए लाया है विशेष नवरात्रा ऑफर ।नवरात्रा ऑफर के तहत राज हीरो पर ग्राहकों को दिए जा रहे विशेष ऑफर के चलते ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।हीरो के अधिकृत स्थानीय डीलर राज हीरो के प्रबंधक निदेशक पवन कुमार पंवार ने बताया कि नवरात्रा ऑफर के तहत ग्राहकों को 4500 रूपयो के डिस्काउंट के साथ बाइक खरीद के साथ हेलमेट,सीट कवर,ग्रिप कवर,साइड बेग फ्री में दिया जा रहा है।प्रबंधक निदेशक पंवार ने बताया कि न्यूनतम फाइनेंस सुविधा के साथ ग्राहक कम ब्याज दरों पर न्यूनतम कम से कम डाउन पेमेंट 9999 रुपए देकर चमचमाती हीरो की बाइक घर ले जा सकते हैं।साथ ही आकर्षक एक्सचेंज व सरल कागजी करवाई आकर्षक फीचर्स के साथ एक्सचेंज पर बेहतरीन मूल्य न्यूनतम EMI स्कीम सहित फाइनेंस सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है।फाइनेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड, पैन कार्ड,पहचान पत्र,बैंक डायरी के साथ ग्राहक नई बाइक घर ले जा सकते हैं।पंवार ने बताया कि हीरो की सभी तरह की बाइक सभी रंगों में शानदार लुक के साथ ग्राहकों के लिए राज हीरो पर हर समय उपलब्ध है।राज हीरो पर दिए जा रहे नवरात्रा ऑफर ग्राहकों को खासे आकर्षित कर रहा हैं।नवरात्रा के मात्र तीन दिनों में ही राज हीरो ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए 101 मोटरसाइकिलों की सेल कर विशिष्ट पहचान बनाते हुए श्री डूंगरगढ़ में एक विशेष छाप कायम की है । राज हीरो के प्रबंधक निदेशक पवन कुमार पंवार ने बताया कि दीपावली की एडवांस बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। एडवांस बुकिंग के तहत मात्र चार दिनों में ही 50 से अधिक मोटरसाइकिल बुक हो चुकी है।पंवार ने बताया कि राज हीरो के प्रति ग्राहकों के रुझान को देखते हुए इस बार दीपावली पर बंपर सेल की उम्मीद है।ग्राहकों की संतुष्टि ही राज हीरो की असली ताकत बन चुकी है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…