समाचार गढ़, 24 अक्टूबर 2025।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
दो जगहों पर छापेमारी में अवैध शराब जब्त
एक आरोपी दबोचा, दूसरा मौके से फरार!
हाइवे पेट्रोल पंप के पास शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया रामचंद्र सिंधी
बिग्गाबास निवासी से बरामद हुए 41 पव्वे अवैध शराब
सेरूणा की रोही में पुलिस को देख शराब तस्कर फरार
42 पव्वे अवैध शराब बरामद, आरोपी हरिसिंह के खिलाफ मामला दर्ज
दोनों मामलों में अलग-अलग एएसआई को जांच सौंपी गई










