समाचार गढ़, 6 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पति सहित छह ससुरालजनों पर लगातार दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता पूनम, जो मूलतः आड़सर बास निवासी है, ने बताया कि उसका विवाह 20 मार्च 2015 को कालूबास निवासी श्यामसुंदर नाई से हुआ था।
पीड़िता के अनुसार विवाह के समय उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया, फिर भी ससुराल पक्ष ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार दहेज न मिलने की शिकायत करते हुए एक लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग रख दी। इन मांगों को लेकर उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता ने अपने परिवाद में पति श्यामसुंदर नाई, ससुर मदनलाल, सास बालादेवी, देवर भैराराम और सांवरमल, तथा ननद भगवतीदेवी को आरोपी बनाया है। उसने बताया कि जब दो साल बाद उसकी पुत्री का जन्म हुआ, तब भी छूछक के नाम पर सोने के आभूषण, नकदी और मोटरसाइकिल की मांग की गई।
परिजनों द्वारा कई बार समझाइश के बावजूद आरोपियों का व्यवहार नहीं बदला। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि करीब एक साल पूर्व उसे रसोई में ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर पीहर पहुंच गई।
11 जून 2025 को आरोपियों ने स्त्रीधन लौटाने से इनकार करते हुए धमकी दी कि वे उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। विवाहिता की शिकायत के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई मोहनलाल को सौंपी गई है।










